घर से मिला शराब का जखीरा

जबलपुर:बेलखेड़ा पुलिस ने एक घर से शराब का जखीरा पकड़ा है, इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 41 कार्टून में 2050 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 63 हजार रूपये की जप्त की गई।थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमति गजवती पुसाम ने बताया कि बीती रात ग्राम कुसली में दबिश देकर जगदेव सिंह लोधी 47 वर्ष निवासी ग्राम कुसली को पकड़ा गया,

जो अपनी घर की परछी मे खाकी रंग के 41 कार्टून में 2050 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 63 हजार रूपये के रखे मिला।‌ उक्त शराब के संबंध में पूछने पर शराब दुकान की कलारियों से खरीद कर बेचने के लिये इकट्ठा करना बताया। आरोपी जगदेव सिंह लोधी के कब्जे से 2050 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाईकी गई।

Next Post

चाकू अड़ाकर एमपीईबी‌ कर्मचारी के साथ लूट

Thu May 22 , 2025
जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत शारदा मंदिर के पास तीन लुटेरों ने चाकू अड़ाकर एमपीईबी‌ कर्मचारी का मोबाइल लूट लिया। पुलिस के मुताबिक नवीन राव 39 वर्ष निवासी छोटे हनुमान मंदिर के पास बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह एमपीईबी में प्राईवेट नोैकरी करता है। बीती रात 10 बजे घर […]

You May Like