खरगोन में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

खरगोन, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना भीकनगाँव और थाना बेड़िया की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 15 देशी पिस्टल, 6 कट्टे और 21 अवैध फायर आर्म्स बरामद किए। पुलिस ने 10 जनवरी को मुखबिर से सूचना पर अवैध पिस्टल बेचने के इरादे से ग्राम शकरखेड़ी मवास्या रोड पर आरोपी मुकेश छाबड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 देशी पिस्टल बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने अन्य हथियार झाड़ियों में रखे होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 10 पिस्टल, 6 देशी कट्टे और 21 फायर आर्म्स बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

इस प्रकार पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल 15 देशी पिस्टल, 6 देशी कट्टे तथा 21 फायर आर्म्स बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसकी पुलिस रिमांड प्राप्त की जा रही है, ताकि विस्तृत पूछताछ कर हथियार तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Next Post

लापता युवक का शव बरामद

Sun Jan 12 , 2025
सतना, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में कई दिनों से लापता एक युवक का शव आज नदी में मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में राज कुमार कुशवाहा (26) वह गत नौ जनवरी से लापता था। आज संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव जिगनहट नदी […]

You May Like