इनकम टैक्स अफसर ने ठुकराया 5 लाख का टीका

 

*दहेज में लिए सिर्फ एक रुपए, समाज के लिए अनुकरणीय पहल*

नवभारत न्यूज

शिवपुरी। इनकम टैक्स आफीसर रवीन्द्र धाकड़ ने शिवपुरी जिले के पोहरी के ठर्रा गांव में अपने विवाह के टीका कार्यक्रम में दहेज की परंपरा को ठुकराते हुए समाज को अहम संदेश दिया है।

रवीन्द्र ने अपने विवाह में दिए जाने वाले सभी नकद 5 लाख 151 रुपए के टीका को नकारते हुए केवल 1 रुपए की राशि ली और इस कदम से सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।

रवीन्द्र धाकड़ ने कहा कि दहेज प्रथा एक भयंकर सामाजिक कुरीति है जो परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। यह समाज के लिए नुकसानदायक है और इसे समाप्त किया जा सकता है। समाज को समरसता की ओर बढ़ने की जरूरत है।

 

*क्षेत्र में हो रही प्रशंसा*

 

इनकम टैक्स अधिकारी रवीन्द्र धाकड़ की इस पहल को धाकड़ समाज ने सराहा है और पूरे क्षेत्र में इस फैसले की प्रशंसा हो रही है। रवीन्द्र के इस कदम ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि समाज के लाखों युवाओं को प्रेरित किया है कि वे दहेज के खिलाफ आवाज उठाएं और इसे समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

 

रवीन्द्र धाकड़ की इस पहल से यह साबित होता है कि समाज में बदलाव लाने के लिए किसी विशेष व्यक्ति की पहल जरूरी होती है, और यह बदलाव नए समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

Next Post

उपाचार के लिए इंदौर पहुंचा आसाराम

Wed Feb 19 , 2025
अस्पताल में हुआ नियमित परीक्षण 12 साल पहले यहीं से हुई थी गिरफ्तारी नवभारत न्यूज़ इंदौर. उपचार के लिए जमानत पर बाहर दुष्कर्म का आरोपी आसाराम इलाज कराने इंदौर पहुंचा. यहां अस्पताल में डॉक्टरों ने सामान्य जांच की. जांच के बाद आसाराम वापस अपने आश्रम लौट गया. बताया जा रहा […]

You May Like