शाम ढलते ही छलक रहे जाम, देर रात तक जम रही महफिल
जबलपुर: अहाते बंद हो गए है लेकिन शराबियों को भोजनालय-ठेले, टपरे में शराब परोसी जा रही है और शाम ढलते ही यह अहाते में तब्दील होते है जहां देर रात तक जाम छलक रहे है और यहां शराबियों की मेहफिल जम रही है। संचालकों पर शिकंजा कसने अधारताल पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब जब्त करने के साथ संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं।
जानकारी के मुताबिक अधारताल पुलिस ने कंचनपुर कलारी के पास हरिहर भोजनालय में दबिश दी जहां ें लोगो को शराब पिला ई जा रही थी मौके से आशु पटेल पिता स्व. रमेश पटेल 36 साल निवासी शारदा कालोनी दुर्गा मंदिर के पास कंचनपुर अधारताल का पकड़ा गया। कब्जे से एक देशी मदिरा प्लेन 180 एमएल, पाव जिसमें करीबन 90 एमएल शराब थी जब्त की गई। इसी प्रकार सुहागी मेन रोड थाना अधारताल में एक अन्डे के टपरे में शराब पिलाई जा रही थी। ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये, दुकान संचालक वृन्दावन चौधरी पिता जीवनलाल चौधरी 34 वर्ष निवासी सुहागी को पकड़ा गया। मौके से करीब 90 एमएल शराब जब्त की गई।
इसी प्रकार व्हीकल मोड महाराजपुर मेें पान दुकान में जाम छलक रहे थे। पुलिस ने संचालक रोहित पटेल पिता मुन्नालाल पटेल 27 वर्ष निवासी रेवा नगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से शराब जब्त की। इसी प्रकार व्हीकल मोड पर अन्डे के ठेले में शराब पिला रहे कमलेश चक्रवर्ती निवासी रिछाई सुमन नगर थाना रांझी को पुलिस ने पकड़ा। मौके से शराब जब्त की गई। इसी प्रकार संजय नगर में अन्डे के ठेले में संजय राव पिता तानाजी राव 43 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर का दुकान में शराब पिला रहा था। मौके से 40 एमएल शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।