इंदौर. थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र में हाइड्रा क्रेन से हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय मृतक देवीसिंह निवासी कालाखेड़ी जूनादीरा, जिला बड़वानी, आईपीएस कॉलेज कैंपस, ए.बी. रोड में काम कर रहा था. शुक्रवार 7 फरवरी की रात करीब 8:15 बजे वहां हाइड्रा क्रेन (क्रमांक एमपी 09 जीएच 9785 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे लोहे का भारी बूम देवीसिंह के सीने पर गिर गया. गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी रविवार 16 फरवरी को दोपहर 2:15 बजे मौत हो गई. थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले में क्रेन चालक के खिलाफ धारा 281, 125 (a), 106 (ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी.