सिंगरौली: जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर में वर्ष 2023 से अब तक रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के खर्च और खरीदी गई सामग्रियों को लेकर अनियमितताओं के आरोप जोर पकड़ रहे हैं। डीजल खर्च की जांच के लिए कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए, लेकिन वे जवाब देने से बच रहे हैं। आरोप है कि कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामग्री बिना टेंडर के खरीदी गईं।
चर्चाओं में पूर्व सिविल सर्जन के खास ऑपरेटर पर राशि की बंदरबांट और अपने परिचित दुकानों के बिलों से भुगतान कराने का संदेह जताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद ने कहा कि यह बड़ा भ्रष्टाचार है। उन्होंने मांग की कि उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिसमें फंड्स, खरीदी गई सामग्री की गुणवत्ता, टीन शेड, फॉल्स सीलिंग, कोटेशन के स्रोत और भुगतान खातों की भी जांच शामिल हो।
