फरवरी में खुदरा महंगाई 5.09 प्रतिशत रही

नयी दिल्ली, (वार्ता) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा आधारित खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी, 2024 में मामूली घटकर 5.09 प्रतिशत पर आ गयी जबकि इससे पिछले महीने में यह 5.10 प्रतिशत रही थी।

पिछले साल फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 प्रतिशत थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति 8.66 प्रतिशत रही है जबकि पिछले महीने में यह 8.30 प्रतिशत थी।

जबकि इस साल फरवरी महीने में ग्रामीण मुद्रास्फीति 5.34 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही जबकि शहरी मुद्रास्फीति पिछले महीने के 4.92 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 4.78 प्रतिशत पर आ गयी।

इस साल फरवरी में सब्जी की महंगाई 30.25 प्रतिशत थी जबकि पिछले महीने में यह 27.03 प्रतिशत थी।

इस साल फरवरी में दालों और उत्पादों की महंगाई दर 18.90 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने 19.54 प्रतिशत थी।

इसके अलावा, ईंधन और लाइट की महंगाई इस साल फरवरी में ऋणात्मक 0.77 प्रतिशत रही जबकि पिछले महीने में यह शून्य से 0.60 प्रतिशत नीचे था।

अनाज और उत्पाद मुद्रास्फीति फरवरी में पिछले महीने के 7.83 प्रतिशत से कम होकर 7.60 प्रतिशत पर आ गयी।

Next Post

इंदौर के ऋण को उतारने इमानदारी से कार्य करेंः विजयवर्गीय

Wed Mar 13 , 2024
मंत्री, महापौर ने 24 करोड के विकास कार्य का भूमिपुजन व 7 करोड के कार्यो का किया लोकार्पण 80 नवीन स्वच्छता वाहन, 4 चलित दीनदयाल रसोई वाहन, 6 मोक्ष रथ का लोकार्पण किया इंदौर: शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश […]

You May Like