नयी दिल्ली, (वार्ता) सरकार ने श्री रमेश बाबू वी. को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य बनाया है।
बुधवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनसार श्री रमेश बाबू वी ने मंगलवार को आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री रमेश बाबू ने थर्मल इंजीनियरिंग में एम.टेक डिग्री और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक डिग्री हासिल की है।
वह मई 2020 से सरकारी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के निदेशक (संचालन) पर पर थे।
इससे पहले उन्होंने एनटीपीसी में विभिन्न पदों पर कार्य किया था।