नयी दिल्ली (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह इज़ाफ़ा मुद्रास्फीति में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए की जा रहा है। इसके साथ ही सप्लाई से जुड़ी लगात का भी दबाव है।