शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई 27 मार्च (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाहनों के आयात पर 25 फीसदी तक का टैरिफ लगाने से वाहन निर्माता कंपनियों की साढ़े पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बावजूद बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और रिलायंस समेत बीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 317.93 अंक की छलांग लगाकर 77,606.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105.10 अंक मजबूत होकर 23591.95 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इससे मिडकैप 0.46 प्रतिशत चढ़कर 41,817.03 अंक और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत उछलकर 46,803.65 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4132 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2349 में गिरावट जबकि 1699 में तेजी रही वहीं 84 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 2978 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1537 में बिकवाली जबकि 1382 में लिवाली हुई वहीं 59 के भाव स्थिर रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों ने पूरे दिन सकारात्मक रुख बनाए रखा, जिसका मुख्य कारण निरंतर विदेशी फंड प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों की खरीद रहा। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटो आयात पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ से ऑटोमोबाइल सेक्टर को झटका लगा, जिससे इस क्षेत्र के शेयरों में दबाव देखा गया। इसके साथ ही, फार्मा उद्योग में भी कुछ चिंताएं बढ़ी हैं। इसके बावजूद, बाजार ने लचीलापन दिखाया, जो कि मुद्रास्फीति में गिरावट और ब्याज दरों में नरमी के संकेतों से प्रेरित था।

विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनियों की आय में दोहरे अंकों की वृद्धि संभव है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियादी स्थिति और मजबूत होगी। अब निवेशकों की नजरें अमेरिका-भारत व्यापार बैठक पर टिकी हैं, जो बुधवार से शुरू हुई है। इस बैठक से द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर अधिक स्पष्टता मिलने की उम्मीद है, जिससे दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूती मिल सकती है।

बीएसई में दूरसंचार और ऑटो की 0.99 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.86, सीडी 0.25, ऊर्जा 1.22, एफएमसीजी 0.57, वित्तीय सेवाएं 0.90, हेल्थकेयर 0.11, इंडस्ट्रियल्स 0.84, आईटी 0.40, यूटिलिटीज 2.09, बैंकिंग 0.67, कैपिटल गुड्स 0.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.69, धातु 0.54, तेल एवं गैस 1.32, पावर 1.16, रियल्टी 1.38, टेक 0.18, सर्विसेज 1.61 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.55 प्रतिशत उछल गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.50, जर्मनी का डैक्स 0.57 और जापान का निक्केई 0.60 प्रतिशत गिर गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.41 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.15 प्रतिशत की बढ़त रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201 अंक टूटकर 77,087.39 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 77,082.51 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं, लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 77,747.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पूरे दिन सकारात्मक नोट के साथ कारोबार करता रहा। अंत में पिछले दिवस के 77,288.50 अंक के मुकाबले 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी भी 53 अंक गिरकर 23,433.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,412.20 अंक के निचले जबकि 23,646.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,486.85 अंक की तुलना में 0.45 प्रतिशत चढ़कर 23,591.95 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 3.23, इंडसइंड बैंक 2.68, एनटीपीसी 1.88, एलटी 1.76, अल्ट्रासिम्को 1.40, अडानी पोर्ट्स 1.38, बजाज फाइनेंस 1.37, पावरग्रिड 1.22, जोमैटो 1.21, एसबीआई 1.19, एचडीएफसी बैंक 1.07, टाइटन 0.93, टेक महिंद्रा 0.53, एशियन पेंट 0.52, रिलायंस 0.46, टीसीएस 0.44, आईटीसी 0.43, इंफोसिस 0.34, एक्सिस बैंक 0.26 और आईसीआईसीआई बैंक 0.10 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, टाटा मोटर्स 5.56, सन फार्मा 1.41, कोटक बैंक 0.95, भारती एयरटेल 0.82, एचसीएल टेक 0.40, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.35, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.32, टाटा स्टील 0.32, मारुति 0.09 और नेस्ले इंडिया के शेयर 0.07 प्रतिशत गिर गए।

Next Post

दिल्ली में अपराध रोकने में भाजपा विफल : आतिशी

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने कहा है कि भाजपा दिल्ली में बढ़ते अपराध को रोकने में अक्षमता के कारण इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा कराना नहीं चाहती है। सुश्री […]

You May Like

मनोरंजन