एएसके आटोमोटिव का मुनाफा 63 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (वार्ता) दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम्स बनाने वाली कंपनी एएसके आटोमोटिव लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 41 करोड़ रुपये की तुलना में 63 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर 2024 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 976 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 798 करोड़ रुपये की तुलना में 22.2 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह राठी ने कहा “ करोली में ईगा विनिर्माण सुविधा तेजी से बढ़ रही है। बढ़ी हुई अर्थव्यवस्थाएं और परिचालन क्षमताएं हमें बेहतर परिणाम देने में लाभ पहुंचा रही हैं। हमने इस संयंत्र से सकारात्मक मार्जिन हासिल करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, बेंगलुरु में हमारे नए संयंत्र के लिए निर्माण कार्य योजना के अनुसार अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, कैप्टिव खपत के लिए हरियाणा के सिरसा में सौर ऊर्जा संयंत्र का कमीशनिंग कार्य पूरा होने वाला है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 की अगली तिमाहियों में उद्योग की वृद्धि को बेहतर बनाने की प्रवृत्ति बनी रहेगी। हम उम्मीद करते हैं कि आगामी त्योहारी सीजन के आगमन पर मौजूदा सकारात्मक बाजार भावनाओं के साथ दोपहिया क्षेत्र में विकास की गति वर्ष के शेष भाग के लिए जारी रहेगी। हम अपने हितधारकों और निवेशकों के लिए मूल्य सृजन की दिशा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Next Post

मारूति सुजुकी का मुनाफा 18 प्रतिशत घटा

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनीमारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3102 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो […]

You May Like