जबलपुर: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब शहर के पॉश इलाके रसल चौक की सड़कों पर जाम ना लगे। इस इलाके में दिनभर में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम चौथा पुल छोर, पुराने बस स्टैंड छोर के पास और नौद्रा ब्रिज एंड पर होता है। जिसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की रसल चौक अब किसी महानगर के चौराहे जैसा बन चुका है। क्योंकि यहां खाने पीने एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की दुकानों के बाहर सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। दिन ब दिन यह समस्या बढ़ती जा रही है। कुछ सेकेंडों के भीतर ही यहां विकराल जाम लग जाता है। इसके बाद भी दिन भर से लेकर देर शाम तक बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहन भी यहां लगने वाले जाम का कारण बन रहे हैं।
रोज फसती एम्बुलेंस
रसल चौक स्थित निजी अस्पताल में आने वाली एंबुलेंस प्रायः रोज जाम का शिकार होकर फंस जाती हैं और इस जाम का जिम्मेदार स्वयं निजी अस्पताल की पार्किंग ही है जिसमें मरीज को देखने आने वाले आमजन अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर निकल जाते हैं। जो इस इलाके में ट्रैफिक जाम की है मुख्य वजह भी है।