दिग्विजय ने टीवी चैनलों के एक्जिट पोल पर उठाए सवाल

भोपाल, 02 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने टीवी चैनलों के एक्जिट पोल पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों में फैला है, ऐसे एक्जिट पोल तैयार करना संभव नहीं है।

श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र तीन ज़िलों में फैला हुआ है- राजगढ़, गुना और आगर मालवा। अगर किसी टीवी चैनल को यहाँ एक्जिट पोल करना था तो उसको इन तीनों ज़िलों में अपने लोग भेजने थे। क्या उन्होंने भेजे? राघोगढ़ से लेकर सुसनेर तक एक ही दिन में एक साथ वोट डालकर बाहर आ रहे लोगों से पूछना कि किसको वोट दिया और एक्जिट पोल तैयार करना संभव नहीं। इसके लिए कम से कम 100 लोगों से ऊपर की टीम चाहिए। टीवी चैनलों के एक्जिट पोल्स में राजगढ़ शामिल नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपने सहयोगियों और समर्थकों से अपील है कि मतगणना पर ध्यान रखें ताकि कोई गड़बड़ी ना होने पाये। राजगढ़ में चुनाव आप सबकी कड़ी मेहनत और जनता के समर्थन से लड़ा गया है। बस एक काउंटिंग वाले दिन की मेहनत बाकि है। हमारे मतगणना एजेंट्स से बस एक अनुरोध और है। जब तक नतीजा घोषित ना हो जाए तब तक अपनी टेबल ना छोड़ें। हम लड़े हैं और हम जीतेंगे।

Next Post

जयराम के बयान पर चुनाव आयोग गम्भीर, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 02 जून (वार्ता) चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मतगणना से पहले 150 जिला अधिकारियों को फोन करने संबंधी दावे को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस […]

You May Like

मनोरंजन