घरेलू गैस से बन रहा था चाय नाश्ता

जबलपुर: गोहलपुर चौराहे में घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुये चाय नाश्ता बन रहा था। पुलिस ने दबिश देतेहुए प्रकरण दर्ज कर दुकान संचालक पकड़ा। पुलिस ने बताया कि  गोहलपुर चौराहा पर मुकेश चाय की दुकान को चैक किया तो दुकान में घरेलू गैस सिलेण्डर का इस्तेमाल हो रहा था.

व्यवसायिक उपयोग करने वाले व्यक्ति   संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी नर्मदानगर गोहलपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एचपी कम्पनी का घरेलू गैस सिलेण्डर, एक लोहे चूल्हा जिसमें गैस पाईप रेग्युलेटर लगा हुआ है जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Next Post

युवक ने की आत्महत्या

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत चेरीताल निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघती कदम किन परिस्थितियों मेें उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट […]

You May Like