ग्वालियर। शहर में ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन का बनाया प्लान कारगर रहा। जिसकी वजह से शांतिपूर्ण ढंग से दोनों ही आयोजन सम्पन्न हुए। दोपहर बाद जहां शहर के अलग अलग इलाकों में 40 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय से जुड़े जुलूस निकाले गए, तो वहीं शाम 5 बजे के बाद गणेश प्रतिमा विसर्जन होना शुरू हुआ। इस दौरान 1000 से ज्यादा जवान चौक चौराहो और आयोजन स्थल पर तैनात रहे।
दरअसल, शांतिपूर्ण ढंग से दोनों ही धर्म के बड़े आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार किया था। सबसे बड़ी चुनौती पुलिस प्रशासन के सामने यह थी कि जिन इलाकों से मुस्लिम समाज के जुलूस निकालने थे उसी मार्ग से गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर भी सागरताल के पास तक जाना था।
ऐसे में पुलिस प्रशासन ने दोनों ही समुदायों के धर्म गुरुओं के समक्ष शांति समिति की बैठक में यह तय किया कि समय सीमा के बीच दोनों ही धर्म से जुड़े जुलूस निकाले जा सकेंगे। इसमें दोनों ही धर्म के लोगों ने शांति सद्भाव का परिचय दिया और शांतिपूर्ण ढंग से दोनों ही बड़े आयोजन हुए। शहर के फूलबाग, महाराज बाड़ा, सागर ताल आदि क्षेत्र पुलिस की विशेष निगरानी में रहे वहीं जुलूस की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरे के जरिये की गई।