इनोवेटिव आइडिया का नगरीय निकायों में करेंगे उपयोग

महापौर ने डिजिटल इंदौर के क्रम में हैकथॉन का किया शुभारंभ

500 विद्यार्थी हुए सम्मिलत, प्राप्त श्रेष्ठ सुझाव को किया जाएगा पुरस्कृत

 

इंदौर. नगर निगम इंदौर डिजिटल बनाने के क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा 28 जुलाई तक आयोजित प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन का एक्रोपोलिस कॉलेज में शुभारम्भ किया गया. तीन-दिवसीय हैकथॉन में पूरे देश से 80 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा. जिसके माध्यम से लगातार 48 घंटे में इंदौर नगर निगम के लिए समाधान और सुझाव तैयार किये जाएंगे.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश की सबसे स्वच्छ, स्मार्ट सिटी होने के साथ ही नवाचार के लिये प्रसिद्ध है. इंदौर हमेशा चैलेंज के साथ काम करता है. इंदौर को डिजिटल सिटी बनाने व नगर निगम इंदौर की सुविधाओं व योजनाओ को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के उददेश्य से प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन में देश के 1500 से अधिक प्रतिभागियों में से शहरों के 79 से अधिक यूनिवर्सिटी/ कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी का चयन हुआ है. इनके द्वारा इंदौर नगर निगम के लिये ऐसे प्लेटफार्म के निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से शहर के नागरिकों को निगम सुविधाएं त्वरित व संतुलित रूप से प्राप्त हो सके. महापौर भार्गव ने कहा कि हैकथॉन प्रतियोगिता के माध्यम से प्राप्त इनोवेटिव प्लान की बुकलेट तैयार की जावेगी, जिसमें आप के विचारों को रखा जाएगा और यह इनेवेटिव आइडियां को केन्द्रीय अर्बन मंत्री के समक्ष रखी जावेगी, ताकि ऐसे इनोवेटिव आइडिया को देश के विभिन्न नगरीय निकायों में आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके.

 

42 विभागों के लिए लेंगे सुझाव

उन्होने कहा कि इंदौर के डिजिटाईलेशन की आधारशिला आज रखी जा रही है. हैकथॉन प्रतियोगिता के माध्यम से नगर निगम इंदौर 42 से अधिक विभागो के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो का बेहतर तौर पर निराकरण के संबंध में सुझाव प्राप्त किये जाएंगे. निगम द्वारा ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा, जिसमें कार्य त्वरित हो सके. इस अवसर पर योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, एक्रोपोलिस इंस्टीटयूट ग्रुप चेअरमेन आशीष सोजतिया, गौरव सोजतियां, डॉ. जयंतीलाल भंडारी, प्रो. अतुल भारत, नम्रता तपस्वी, प्रताप नायर, हिमांशु गोयल सहित विभिन्न शहरों के विद्यार्थी व विशेषज्ञ उपस्थित थे.

 

प्रक्रियाओं में बेहतर बनाने मे मिलेगा योगदान

प्रभारी राजेश उदावत ने कहा कि यह अभिनव हैकथॉन नगर निगम, ई-नगरपालिका, और अन्य ई-गवर्नेस पोर्टलों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक समय की चुनौतियों को समाधान देने का उद्देश्य रखता है. हैकथॉन में विकसित किए गए समाधान और सुझाव निगम की अन्य प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में योगदान देगा. इंदौर इस पहल को लागू करने वाला पहला शहर होगा. अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता में समस्या के तत्वरित निराकरण के साथ ही समस्या का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करना व इनोवेटिव आईडिया प्राप्त करना है.

Next Post

खुले में यूरिन करने पर की चालानी कार्रवाई

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महापौर एवं आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण बस स्टेण्ड परिसर को स्वच्छ रखने के दिए निर्देश इंदौर. महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर विभिन्न स्थानों पर […]

You May Like