भोपाल, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 111वें संस्करण के प्रसारण का श्रवण यहां मिसरोद क्षेत्र में किया।
डॉ यादव ने राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता और अन्य लोगों के साथ मन की बात संबंधी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि श्री मोदी के ओजस्वी उद्बोधन से देश को नयी ऊर्जा और दिशा मिली है।
इस दौरान डॉ यादव ने यहां पर बाग मुगलिया क्षेत्र में पौधारोपण भी किया। इसके बाद श्री यादव अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे।