रुपए के मूल्य गिरने पर प्रियंका ने जताई चिंता

नयी दिल्ली (वार्ता) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में रुपए का मूल्य गिरने पर चिंता व्यक्त की और कहा है कि गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं।

श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर की कीमत 83.61 रुपये हो गई है।

उन्होंने कहा,“संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपये थी, तब नरेंद्र मोदी जी कहते थे,“मैं शासन में बैठा हूं, मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती…।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज श्री मोदी खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये में गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। अब वे इस बारे में बात करने की जगह जनता का ध्यान इधर-उधर भटकाते हैं।

Next Post

ग्रिड परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई

Sun Mar 24 , 2024
नीमच: मनासा नगर के मंदसौर रोड स्थित विद्युत विभाग के ग्रिड परिसर में शनिवार को अचानक से आग लगने की जानकारी से अफरातफरी मच गई। तत्काल लोगों ने नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया।बताया […]

You May Like