डिजिटल माध्यम से घर बुक करवा कर लाभार्थियों को आवंटन पत्र भी दिया
खुद का घर होना जीवन की सार्थकता और सफलता को दिखाता है- महापौर
इंदौर :खुद का घर होना जीवन की सार्थकता और सफलता को दिखाता है वर्ष 2015 में देश के पीएम ने खुद के लिए एक सपना देखा था की बस्तियों के रहने वाले लोगो को अपना घर मिले इसके लिए योजना शुरू की थी इसकी सफलता के बाद मिडिल इनकम और लो इनकम वालो के लिए भी योजना बनाई जिसका लाभ आज देश भर में लाभार्थियों द्वारा लिया जा रहा है ,महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर पीएम आवास मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि इंदौर में हमने 14 जगह पर 18606 यूनिट बनाई है जिसमे 10 हजार से ज्यादा आबंटित की जा चुकी है महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सपनों का मकान आप घर बैठे भी ले सकते है.
इसको आसानी बुकिंग की जा सके कि इसको लेकर नगर निगम द्वारा इसको डिजिटल किया गया है आप जहां है वहीं से इसे बुक कर सकते है महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लाभार्थियो को आबंटन पत्र देने के साथ ही नए लाभार्थियो को ऑनलाइन फ्लैट बुक भी करवाया साथ ही महापौर द्वारा निर्माणाधीन यूनिट्स का निरीक्षण भी किया ।इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के साथ एम आई सी सदस्य श्री अश्विनी शुक्ल विधायक प्रतिनिधि श्री बलराम वर्मा महापौर प्रतिनिधि श्री अंशुमन चौहान अपर आयुक्त श्री एन एन पांडे अधिक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी और संतोषी गुप्ता सहित विभाग के अधिकारी एवं लाभार्थी सम्मिलित हुए।