जबलपुर। शहर से ग्रामीण अंचल में गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने साढ़े तीन घंटे चली कांबिंग गश्त की। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कई वर्षों से फरार 101 गैर म्यादी वारिटयों एवं 117 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया। 123 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा रात्रि रात्रि 2.30 बजे तक शहर एवं ग्रामीण अंचल में कॉम्बिग गस्त कराई गयी। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
You May Like
-
9 months ago
लोकतंत्र के खतरे में आने की चर्चाएं !
-
1 month ago
अपहरण कर महिला की फोरव्हीलर में लूटी आबरू