ग्वालियर में बाहर से आतिशबाजी ला रहे फुटकर विक्रेता, थोक कारोबार प्रभावित

ग्वालियर: शहर में थोक आतिशबाजी कारोबार की दुकानें बंद होने से फुटकर आतिशबाजी विक्रेताओं से लेकर कई लोग अब बाहर से आतिशबाजी ला रहे है। झांसी, आगरा सहित आसपास के जिलों से लोग आतिशबाजी ला रहे है। ग्वालियर के अलावा अंचल में कहीं भी थोक आतिशबाजी का कारोबार बंद नहीं है। प्रशासन ने जांच भी पूरी कर ली है।

जल्द ही अब थोक आतिशबाजी का कारोबार खोला जाना चाहिए जिससे लोगों को आतिशबाजी समय पर मुहैया हो सके। वरना आतिशबाजी के अवैध कारोबार को बढावा मिलेगा। यह पीडा है ग्वालियर के थोक आतिशबाजी कारोबारियों की, जिन्होंने प्रशासन से जल्द कारोबार को खोलने की मांग की है। हरदा हादसे के बाद सबक लेते हुए प्रशासन ने आतिशबाजी कारोबार की जांच करने के बाद ग्वालियर के थोक आतिशबाजी कारोबार के सभी लाइसेंसों को निलंबित कर दिया था।

गिरवाई में थोक आतिशबाजी कारोबार के 14 लाइसेंसी प्रतिष्ठान व गोदाम हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में भी सात फर्मों को निलंबन के लिए नोटिस जारी किया गया था। गिरवाई का थोक आतिशबाजी कारोबार अब घनी आबादी में आ गया है, इस बिंदु के चलते भी प्रशासन ने यह कार्रवाई की थी। अब हाल में दोबारा प्रतिष्ठानों की जांच व स्टाक को खाली कर पैकिंग कराई गई है। प्रशासन के अनुसार लाइसेंस शर्तों के अनुसार ही दुकानों को खोला जा सकेगा।

Next Post

ग्वालियर में एमबीए के छात्र पर बदमाश ने चलाई गोली

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: एमबीए के छात्र पर एक बदमाश ने कट्‌टे से फायर कर दिया। फायर होता देख छात्र नीचे झुक गया और गोली दीवार में जा लगी। आरोपी की तलाश में पुलिस की 2 टीमें दबिश दे रही […]

You May Like