पैसे कमाने का लालच देकर लगाई चपत

जबलपुर: पार्ट टाइम जब के नाम पर ऑनलाइन प्लेटफर्म एप्लिकेशन टेलीग्राम में रेटिंग से पैसे कमाने के नाम पर 84, 00, 884.4 रुपये की युवक को ठग ने चपत लगा दी। शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पलाश जैन 31 वर्ष निवासी गुप्ता टाल, गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे थाना गोरखपुर ने लिखित शिकायत की कि वह टेली का कोर्स कर रहा था.

इसी दौरान पार्ट टाइम जॉब के नाम पर  शान्या मल्होत्रा ने टेलीग्राम आईडी से उसकी टेलीग्राम आईडी में 2 मोबाइल नम्बरों से मैसिज आये एवं कुछ निश्चित टास्क करने की बात की गई, जिसकी रेटिंग करने पर उसे 1139.17 रुपये के बतौर कमीशन दिया गया। जिस पर  उसे विश्वास हुआ। इसके बाद बातों में आकर उसने एवं उसके बडे भाई पकज के खाते से टुकडों टुकडों में 84,00,884.4 रुपये की कुल राशि ट्रांसफर कर दिया। जब ट्रांसफर किया गया राशि वापस मांगा तो वे लोग पैसे आने का भरोसा देते रहे,, उनके द्वारा मेरे साथ धोखाधडी की गई

Next Post

आठ शिक्षक-शिक्षिकाएं मिली गायब, नोटिस

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिक्षा अधिकारी अचानक पहुंचे शहपुरा-सहजपुर स्कूल जबलपुर: शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के किये जा रहे निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम […]

You May Like

मनोरंजन