लॉडरहिल, 14 जून (वार्ता) बारिश के कारण अमेरिका और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को होने वाला टी-20 विश्वकप का 30वां मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ अमेरिका की टीम सुपर आठ में पहुंच गई है।
आज यहां अम्पायरों और मैच रैफरी ने रात 11 बजे तक 5 बार मैदान का निरीक्षण के बाद मैच रद्द घोषित कर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिये गये। अमेरिका की टीम का पहले टी-20 विश्वकप में सुपर आठ में पहुंचा बड़ी उपलब्धि है।
इसके साथ ही अंक तालिका में अमेरिका के 4 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 5 अंक हो गए। इसके साथ ही उसने ग्रुप-ए में दूसरे पायदान के साथ सुपर-8 जगह बना ली वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई।
आयरलैंड तीन मैचों में 2 हार के बाद एक अंक के साथ तालिका में आखिरी पायदान पर है।