पूर्व डीएसपी के भाई को ठगा, बोला आपके बेटे ने गैंगरेप किया, 80 हजार रूपये खाते में डलवाये

ग्वालियर. सेवानिवृत्त डीएसपी के भाई से साइबर क्रिमिनल्स ने 80 हजार रूपये ठग लिये। 13 जुलाई को उन्हें वाट्सएप कॉल आया, कॉल करने वाले ने स्वयं को टीआई सिंगरौली बताते हुए कहा कि आपका बेटा गैंगरेप में फंस गया है। 4 लोगों ने गैंगरेप किया है, लड़की की हालत नाजुक है, बेटे को पकड़कर थाने ले जा रहे हैं। रिटायर्ड डीएसपी जीपी शाक्य के भाई पहाड़ सिंह पेशे से किसान है। बड़ा बेटा राजू शाक्य सिंगरौली पॉवर प्लांट में सुपरवाइजर है। एसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए उन्होंने बताया वाट्सएप कॉल करने वाले की डीपी पर किसी अधिकारी की फोटो लगी थी। उसने कहा कि 80 हजार रूपये बैंक खाते में डाल दो तो बेटे को छोड़ देंगे।

पहाड़सिंह के अनुसार ठग ने किसी को बेटा बताकर बात कराई, वह रोते हुए कह रहा था कि पापा मुझे बचा लो। 80 हजार रूपये उनके बताये बैंक खाते में डालने के बाद दोबारा कॉल आया तो इस बार एफआईआर से नाम हटाने का कहकर 3 लाख रूपये और मांगे। शक हुआ तो बेटे का कॉल लगाया। वह बोला मैं बिलकुल ठीक हूं। ठगी का पता चलने पर पहाड़सिंह के छोटे बेटे अमन ने कॉल करने वाले के नम्बर पर फोन लगाया। ठग ने कहा जब आपके पास कॉल आया था तो सबसे पहले अपने भाई को फोन कर पूछ लेते कि वह ठीक है या नहीं। सीधे मुंह उठाकर ट्रांजेक्शन कर दिया। ऐसे किसी को रूपये मत डाला करो, अमन ने रूपये लौटाने के लिय कहा तो ठग ने कहा कि पैसे वापिस नहीं होंगे।

घर की पूरी डिटेल तक बता दी। पूर्व डीएसपी और उनके भाई का परिवार डबरा के पिछोर में रहता है। पहाड़ सिंह ने बताया कि उन्हें कॉल करने वाले ने उनके घर की पूरी डिटेल तक बता दी थी। बेटे की रोती हुई आवाज सुनकर वे घबरा गए थे। छोटे बेटे से 80 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट कराए। ठीक 20 मिनट बाद फिर उसी नंबर से वॉट्सएप कॉल आया। ठग ने कहा कि अभी तो बेटे को छोड़ रहे हैं लेकिन वह जेल चला जाएगा। रिपोर्ट नहीं चाहते हैं तो 3 लाख रुपए और डाल दो। उसके तीन साथियों पर केस कर मामला सुलझा देंगे। उन्होंने कहा, ‘छोटे बेटे ने जब बड़े बेटे को कॉल किया तो उसने बताया कि वह कंपनी में है। उसे पुलिस ने नहीं पकड़ा है।’

पुलिस खंगाल रही अकाउंट

पुलिस ने उस बैंक अकाउंट को खंगालना शुरू कर दिया है, जिसमें रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस वॉट्सएप कॉल करने वालों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस की साइबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी है। डबरा-पिछोर पुलिस भी जांच कर रही है। सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।

Next Post

कृषि विज्ञान केंद्र में किया पौधारोपण

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के स्थापना दिवस के अवसर पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के […]

You May Like