चेन्नई के पास रेल हादसे के बाद शनिवार से भोपाल, इटारसी होकर जाने वाली ट्रेनों का बदला marg – दक्षिण रेल्वे ने x पर दी जानकारी

भोपाल: दक्षिण रेलवे ने जबलपुर, भोपाल मंडल को सूचित करते हुऐ यात्रियों के लिए एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 11 अक्टूबर को लगभग 20.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ट्रेन सेवाओं बदलाव किया गया है।भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि 12 अक्टूबर को 07.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है। 12 अक्टूबर 2024 को 15.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12078 विजयवाड़ा डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।

इन ट्रेनों का रूट बदला
उन्होंने कहा कि 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस, जो 11 अक्टूबर 19.10 बजे रवाना हुई थी, उसे चेन्नई सेंट्रल, अरक्कोनम और रेनीगुंटा के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है। ट्रेन संख्या 16093 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को 05.15 बजे रवाना होने वाली है, वह सुलुरुपेट्टा और नायडूपेट्टा में ठहराव को छोड़कर अरक्कोनम, रेनीगुंटा और गुडूर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।ट्रेन संख्या 12611 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को 06.00 बजे रवाना होने वाली है, वह अरक्कोनम, रेनीगुंटा और गुडूर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

10 अक्टूबर 2024 को 23.55 बजे चलने वाली ट्रेन गुडूर, रेनीगुंटा, अराकोनम से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के रास्ते चलेगी। 10 अक्टूबर को 21.25 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-डॉ एमजीआर चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस गुडूर, रेनीगुंटा, अराकोनम से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सुलुरुपेटा में रुकेगी नहीं। ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस जो 10 अक्टूबर 2024 को 14.00 बजे पटना से रवाना हुई थी, गुडूर, रेनीगुंटा और मेलपक्कम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन पेरम्बूर में रुकेगी नहीं।

Next Post

इंदौर बन रहा है रावण के पुतलों की मंडी

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई क्षेत्रों के लोग यहां से ले जाते हैं रावण के ढांचे महंगाई के चलते अब दशानन का कम होता हैं दहन धर्मेन्द्र चौहान इंदौर: प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर कुछ सालों से रावण के पुतलों की […]

You May Like