नेकां जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा करेगी पेश: फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर 11 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को समर्थन पत्र सौंपेगी और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख मांगेगी।

श्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, “उपराज्यपाल (साहब) आ रहे हैं। हम समर्थन पत्र लेकर उनसे मिलेंगे और शपथ ग्रहण समारोह के लिए समय मांगेंगे।”

कांग्रेस पार्टी द्वारा नेकां को समर्थन दिए जाने के कुछ घंटों बाद यह घटनाक्रम सामने आया। कांग्रेस ने नेकां को समर्थन पत्र भी सौंप दिया।

नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता (एलपीएल) के रूप में चुना गया है।नेकां ने केन्द्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की और 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। नेकां-कांग्रेस गठबंधन ने 95 सदस्यीय सदन में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने क्रमशः छह और एक सीट जीती है। चार निर्दलीय पहले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कर चुके हैं।

Next Post

देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 0.1 प्रतिशत गिरा

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (वार्ता) खनन और बिजली उत्पादन के कमजोर प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त 2024 में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 0.1 […]

You May Like