ताई के पोते के सर्विस सेंटर पर तोड़फोड़ करने वालों का निकाला जूलूस

एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
इंदौर:पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते के सर्विस सेंटर पर तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपियों को आजाद नगर पुलिस घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है. पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल के पास जुलूस भी निकाला.एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि पिछले दिनों आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में स्थित एक सर्विस सेंटर में बदमाशों द्वारा टैंकर रिपेयरिंग के रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था.

इस दौरान बदमाशों ने सर्विस सेंटर में जमकर उत्पाद मचा कर वहां से तोड़फोड़ भी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को पांचों आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर घटना की तस्दीक करवाई. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी राजमोला क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है

Next Post

दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट इंदौर में होगा

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 23 सड़कों के तीन फेस में कंसल्टेंट नियुक्त करने की स्वीकृति हापौर परिषद की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा और स्वीकृति इंदौर: दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट इंदौर में होगा. आज महापौर परिषद […]

You May Like