दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट इंदौर में होगा

23 सड़कों के तीन फेस में कंसल्टेंट नियुक्त करने की स्वीकृति
हापौर परिषद की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा और स्वीकृति

इंदौर: दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट इंदौर में होगा. आज महापौर परिषद की बैठक में सीएनसी प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर सहमति दी गई है. साथ ही शहर में 23 मास्टर प्लान की सड़कों का कंसल्टेंट और मास्टर प्लान की 14 नई सड़कों को बनाने के लिए राज्य सरकार से राशि मंजूर करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.नगर निगम महापौर परिषद की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा और स्वीकृति दी गई. करीब 50 से ज्यादा मुद्दों का एजेंडा रखा गया था.

उसमें अमृत योजना में टंकी और लाइन डालने, अमृत मित्र जल जांच, बीएसएफ को सरचार्ज में छूट एवं मृत पशुओं को इंसिनरेशन तकनीक से निपटान करने मशीन खरीदी जैसे मुद्दों पर स्वीकृति दी गई. सबसे बड़े दो मामलों में एमआईसी ने देवगुराडिया स्थित ट्रिंचिंग ग्राउंड पर 500 एमएलडी क्षमता के सीएनजी प्लांट को 800 एमएलडी क्षमता में तब्दील करने के मंजूरी दी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट होगा. अभी इसमें 5 सौ टन गीला कचरा से सीएनजी बन रही है. अब 3 सौ टन की क्षमता बढ़ाने के बाद यह सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट बन जाएगा.

महापौर भार्गव ने कहा कि परिषद बैठक अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. उनमें चार पैकेज में बन रही सड़कों में तीन पैकेज पर कंसल्टेंट नियुक्त करने, मास्टर प्लान की एमआर- 6एवं 10 , पश्चिमी रिंग रोड सहित 14 अन्य सड़कों को निगम द्वारा बनाने के लिए 4 सौ करोड़ की मुख्यमंत्री से राशि मांगने, बीएसएफ का 2023 तक संपत्ति कर सरचार्ज माफ़ी, पंचकुइया शमशान में सांई बाबा ट्रस्ट छत्रीबाग को श्रद्धांजलि सभा हाल , स्वच्छता अभियान के तहत नई स्विपिंग मशीन खरीदी, पश्चिम क्षेत्र में एक ओर नया गार्बेज स्टेशन , पंचम की फेल में कम्यूनिटी हॉल बनाने की स्वीकृति प्रदान करने की सहमति दी गई है।

शहर में एक आत्म निर्भर जोन बनेगा

शहर के 22 जोन में से एक जोन को आत्म निर्भर बनाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत कचरा कलेक्शन से लेकर प्रोसेसिंग और शुल्क वसूली सीएसआई के जरिए होगी। यह स्वच्छता अभियान का हिस्सा होगा।

Next Post

शिक्षकों की सुरक्षा के लिए टीचर्स प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाए

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला : ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की अपील पर एसोसिएशन सहित आकाश संगठन और आजाक्स संगठन ने संयुक्त रूप से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से छतरपुर में […]

You May Like