तेजाजी नगर पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चोरी की सात मोटर सायकल और 9 मोबाइल फोन बरामद
इंदौर: धार टांडा क्षेत्र के शातिर बदमाश, थाना तेजाजी नगर और ज़ोन-01 की पुलिस टीम की दबिश में पकड़ाए. दबिश में नकबजनी, वाहन चोरी के विभिन्न थानों के कुल 6 हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में आए. आरोपियों से चुराई गई 7 मोटर सायकल, 9 मोबाईल फोन व चांदी की ज्वेलरी सहित कुल कीमती 10 लाख 50 हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया. नकबजनी के कई प्रकरणों में 7 वर्षों से फरार व 10,000 रूपये का एक ईनामी बदमाश तथा एरोड्र्रम के डकैती के प्रकरण में 3 वर्षों से फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आया.
गौरतलब है कि शहर के विभिन्न सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में नकबजनी और वाहन चोरियों में आसपास के क्षेत्रों विशेषकर धार टांडा क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों द्वारा कई वर्षों से शहर में आकर वारदात करने की जानकारी मिली थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीपसिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. धार टाण्डा क्षेत्र में दबिश हेतु जोन-1 की पुलिस टीम जिसमें करीब 50 पुलिस कर्मियों का बल लगाया गया. संपूर्ण बल को अति. पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा ब्रीफ किया गया. बल को रात्रि में आपरेशन करने हेतु आवश्यक आर्म्स एम्युनेशन नाईट विजन, वाईनाकुलर, टार्च आदि मुहैया कराई जाकर दबिश हेतु टीमें टांडा जिला धार रवाना की गई. पुलिस टीम ने दबिश के दौरान 6 शातिर आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके कब्जे से कुल चोरी के 7 दोपहिया वाहन और 9 मोबाईल फोन जब्त किए गए, जिसके संबंध में पूछताछ व जानकारी प्राप्त की जा रही है.
एक आरोपी 7 वर्षों से था फरार
पकड़े गये आरोपी आदतन शातिर अपराधी है. इनमें से आरोपी एल सिंह भील निवासी धार थाना हाजा के अपराध में 7 वर्षों से फरार व इनामी आरोपी है. आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम भी घोषित किया गया था. वह दबिश में पुलिस की पकड़ में आया. थाना एरोड्रम के डकैती के प्रकरण में 3 वर्षों से फरार आरोपी करमसिंह नि. ग्राम गुराडिया थाना टांडा जिला धार को भी दबिश के दौरान पकड़ में आया. अन्य नकबजनी के अपराधो में लिप्त बदमाशो को भी दबिश के दौरान चोरी की मोटर सायकलो के साथ पकड़ा गया है.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
एल सिंह भील निवासी ग्राम गुराडिया थाना टांडा जिला धार, करमसिंह (उम्र 35) निवासी ग्राम गुराडिया जिला धार, पंकेश बघेल (उम्र 24) निवासी ग्राम कांकडवा जिला धार, ध्यानसिंह भूरिया (उम्र 18) निवासी ग्राम तरसिंह जिला धार और जोगडिया भावर (उम्र 25) निवासी ग्राम बगवली जिला धार तथा एक नाबालिग को पकड़ा गया. सभी पकडे गये बदमाशो से हाल ही में थाना तेजाजीनगर व अन्य थानो में हुई नकबजनी व वाहन चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं