वानखेड़े में बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा,राेमांचक मोड़ में मुकाबला

मुबंई 02 नवंबर (वार्ता) वानखेड़े की मुश्किल पिच पर शनिवार का दिन भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये कठिन परीक्षा का रहा जहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 263 रन के जवाब में मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 171 रन बना लिये थे।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाये थे। इस लिहाज में मेहमान टीम की लीड 143 रन की हो चुकी है और उसके बचे हुये एकमात्र बल्लेबाज को पिच पर आना बाकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय एजाज पटेल सात रन बना कर क्रीज पर जमे हुये थे।

आज पूरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा जहां कीवी गेंदबाजों ने छह भारतीय विकेट निकाले जबकि भारतीयों ने भी नौ मेहमान बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत की कोशिश न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट जल्द निकालने की होगी जिसके बाद भी पिच के मिजाज को देखते हुये भारत के लिये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं दिख रहा है क्याेंकि चौथी पारी में सिर्फ एक बार यह करिश्मा हुआ है जब किसी भी टीम ने यहां 163 रन का लक्ष्य हासिल किया है।

पिच के रुख को भांपते हुये शुभमन गिल (90) और ऋषभ पंत (60) की जोड़ी ने अपनी टीम के कल के स्कोर चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलते हुये पहले सत्र में आक्रामकता का परिचय दिया। खासकर ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही तेजी से रन बटोरने शुरु किये। उन्होने मात्र 59 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाकर कीवी गेंदबाजों की लय को तोड़ने का सफल प्रयास किया हालांकि उनके आउट होते ही रविंद्र जडेजा (14) और सरफराज खान (0) के रुप में भारत को जल्द ही दो करारे झटके लगे।

बाद में क्रीज पर आये वशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल के साथ स्कोरबोर्ड को चलाने का प्रयास किया मगर गिल 90 के निजी स्कोर पर एजाज पटेल का शिकार बन गये। सुंदर (38) भी आक्रामक अंदाज में दिखे मगर दूसरे छोर पर उन्हे समर्थन नहीं मिला । एजाज पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज बने।

आकाशदीप ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कप्तान टाम लेथम (1) का विकेट जल्द ही निकाल कर अपनी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी थी मगर पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले विल यंग (51) ने एक छोर पर खूंटा गाड़ कर भारतीय गेंदबाजाें को परिश्रम कराया। उन्होने डेवन कॉन्वे (22),डैरिल मिचेल (21) और ग्लेन फिलिप्स (21) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम के स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने की भरपूर कोशिश की। यंग को अश्विन ने अपनी गेंद पर कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा अब तक सर्वाधिक चार विकेट चटका चुके थे जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके। आकाशदी और वशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिला था।

Next Post

इन-फॉर्म बेंगलुरु एफसी का मुकाबला एफसी गोवा से

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मडगांव (गोवा), 2 नवंबर (वार्ता) वर्षों से एक दूसरे की प्रबल प्रतिद्धंदी रही बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में आज शाम साढे सात बजे एक बार फिर से आमने सामने होंगी। ये दोनों […]

You May Like

मनोरंजन