
मुरैना, 12 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आज जनसुनवाई में 116 आवेदनकर्ताओं को सुना, जिनमें से 12 आवेदन ऐसे पाये गये जिनका निराकरण टाइम लिमिट की बैठक में होना संभव था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने उन आवेदनों को तत्काल उत्तरा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश ई-गर्वनेंस मैनेजर को दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर आवेदनकर्ताओं से रूबरू होकर उनके आवेदन सुन रहे थे। उन आवेदनों का निराकरण कलेक्टर के समक्ष में ही उन अधिकारियों को करना था। किंतु 05 अधिकारी जनसुनवाई से अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने उन अधिकारियों को एक-एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिये।