नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उड़ान योजना ने भारत के विमानन क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है और देश में करोड़ों लोगों के लिए विमान यात्रा आसान हुई है।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा सुलभ कराने के उद्देश्य से उड़े देश का आम आदमी (उड़ान) योजना शुरू की थी और इसके तहत छोटे मार्गों पर एयरलाइन कंपनियों को सेवा देने के लिए कुछ वित्तीय मदद की भी व्यवस्था की गई है।
श्री मोदी ने यहां एनडीटीवी ग्लोबल समिट 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज, हम उड़ान के आठ साल मना रहे हैं, यह एक ऐसी पहल है, जिसने भारत के विमानन क्षेत्र को बदल दिया है। हवाई अड्डों की संख्या में वृद्धि से लेकर अधिक हवाई मार्गों तक, इस योजना ने करोड़ों लोगों की उड़ान तक पहुंच सुनिश्चित की है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना का व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा, “आने वाले समय में हम एविएशन सेक्टर को मजबूत करते रहेंगे और लोगों के लिए और भी बेहतर कनेक्टिविटी तथा आराम पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
पिछले 10 वर्षों में भारत में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 150 से अधिक हो गई है। उड़ान योजना के बाद यात्रियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। इससे पहले जहां देश में हर साल 17 करोड़ यात्री विमान यात्रा करते थे। यह संख्या 38 करोड़ तक पहुंच गई है।
सरकार ने 10 वर्ष में बहुत से छोटे और मझोले शहरों को विमान नेटवर्क से जोड़ा है। भारत आज तीसरा सबसे बड़ा नागर विमानन सेवा बाजार है।
यात्रियों की संख्या की दृष्टि से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “एविएशन सेक्टर में जिस तरह से यह सरकार काम कर रही है, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया।”