छलकने को बेताब है चीलर का नीर…

बांध में आया 20 फीट पानी, भादौ की एक झड़ी का बेसब्री से इंतजार

 

शाजापुर, 12 सितंबर. शहर में कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बारिश ने भले ही लोगों को उमस से राहत नहीं दी हो, लेकिन एक सुकून जरूर दिया है कि अपना चीलर बांध तीन दिन से हो रही बारिश के कारण 20 फीट भर गया है. बांध को छलकने के लिए महज 3 फीट पानी की दरकार है. ऐसे में शहरवासियों को भादौ की एक झड़ी का बेसब्री से इंतजार है.

सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित पाटीदार ने बताया कि चीलर बांध में अब तक 20 फीट से अधिक पानी जमा हो चुका है. चीलर बांध की क्षमता 23 फीट है. यदि अब बारिश होती है, तो नगरवासियों को इस साल ओवरफ्लो देखने को मौका मिल सकता है. गौरतलब है कि अब तक मुंह दिखाई कर लौट रहे बादलों ने आखिर शहर का रूख कर ही लिया और झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिल गई. सुबह से शाम तक नगर में केवल रिमझिम और रूक-रूककर हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन रात करीब 10 बजे बाद झमाझम वर्षा हुई. जिससे न सिर्फ मौसम मेें ठंडक घुल गई. बल्कि नगर के एक मात्र पेयजल स्त्रोत चीलर बांध का जल स्तर भी बढक़र 20 फीट से अधिक पहुंच गया.

सर्वाधिक वर्षा शाजापुर तहसील में…

जिले में गत दिवस से आज सुबह 8 बजे तक 18.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 52 मिमी हुई है. इसी तरह तहसील मो. बड़ोदिया में 3 मिमी, शुजालपुर में 17 मिमी, कालापीपल में 25 मिमी, गुलाना में 6 मिमी, पोलायकलां में 12 मिमी एवं अ. बड़ोदिया में 15 मिमी वर्षा हुई है. इस प्रकार 1 जून 2024 से अब तक शाजापुर 922 मिमी, मो. बड़ोदिया में 925 मिमी, शुजालपुर में 833 मिमी, कालापीपल में 1080 मिमी, गुलाना में 676 मिमी, पोलायकलां में 520.9 एवं अ. बड़ोदिया में 784 मिमी, इस प्रकार कुल 820.1 मिमी औसत वर्षा हुई है. इस प्रकार जिले में इस वर्षाकाल के दौरान अब तक सामान्य वर्षा 987.7 मिमी से 167.6 मिमी कम वर्षा हुई है.

 

लहलहा रही खरीफ की फसलें….

 

शहर में बीते कई दिनों से बारिश का अभाव था और लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था. शहर में बारिश जरूर हो रही थी, लेकिन वह फसलों व आमजनों के लिए नाकाफी थी, लेकिन सोमवार से शुरू हुई हल्की बारिश ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और तीन दिनों से लगातार शहर में बारिश का सिलसिला जारी था. बुधवार दोपहर से शाम तक रिमझिम बारिश होती रही, जो शाम को झमाझम में बदल गई. वहीं रात 9 बजे बाद शहर मेें रूक-रूककर तेज बारिश होती रही. गुरुवार को भी लोगों को बारिश का इंतजार था, लेकिन इस दिन सिर्फ आसमान में काले बादल मंडराते रहे.

 

बिजली के तारों पर गिरा पेड़….

 

बुधवार रात को बारिश से जहां लोगों को राहत मिली. वहीं आधे शहर के लिए यह बारिश मुसीबत का कारण बन गई. क्योंकि तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते शहरी हाईवे पर राधा पेट्रोल पंप के सामने एक पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया. पेड़ गिरने से तारों में आग की लपटें उठने लगी और आधे शहर की बिजली गुल हो गई. बिजली के तारों में से आग की चिंगारी निकलने का पूरा नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बिजली के तारों में जिस तरह से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, उससे बड़ा हादसा हो सकता था. बिजली के तारों में चिंगारी निकलने के बाद बिजली बंद हो गई. बिजली कंपनी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे में बिजली सप्लाई शुरू की, जिसके बाद लोगों को राहत मिल सकी.

Next Post

माकपा नेता सीताराम येचुरी के निधन पर मोदी ने जताया शोक

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी के निधन पर दु:ख प्रकट किया और उनके राजनैतिक गुणों तथा सांसद के रूप में उनके को […]

You May Like