हिरासत में है आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ
इंदौर: पिछले दिनों लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर से पकड़े गए फैजान नामक आरोपी के पास से पुलिस ने सीबीआई अधिकारी का कार्ड और एयरगन जब्त की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से और भी वारदातें की जानकारी मिल सकती है.लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने फैजान नामक युवक को पकड़ा था. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान आरोपी युवक के पास से एक फर्जी सीबीआई अधिकारी का आईडी कार्ड और एयरगन भी मिली है. पुलिस पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर पूरे मामले में जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे कर सकती है. पिछले दिनों लूसडिया थाना क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान नामक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. जिस समय फ्लैट पर दबिश दी गई थी उस समय वहां पर दो हिंदू युवतियां भी मौजूद थी. फैजान पर नाम बदलकर सेक्स रैकेट संचालित करने के भी आरोप लगे, पुलिस की जांच पड़ताल में उसके पास से एयरगन भी मिली, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ आर्मस एक्ट के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है.
पिछले दिनों भी पकड़ाया था फर्जी अधिकारी
पुलिस को आरोपी फैजान के पास से जो सीबीआई अधिकारी का भी कार्ड मिला है, उस पर विक्रम गोस्वामी स्पेशल ऑफिसर सीबीआई लिखा होने के साथ कुछ सीरियल नंबर भी लिखे हुए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डराता होगा. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह भी बात का खुलासा हुआ कि जिस सीबीआई अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड उसके पास से मिला है इस तरह का आईडी कार्ड पिछले दिनों सराफा पुलिस ने जब एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा था. उसके पास से बरामद हुआ था संभवतः इस फर्जी आईडी कार्ड को देखकर फैजान ने भी उसी तरीके से आईडी कार्ड बना लिया होगा.
वेशभूषा बदलकर धोखाधड़ी
पुलिस लगातार फैजान से पूछताछ करने कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपी फैजान वेशभूषा बदलकर भी अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी और वसूली के मामले को अंजाम देता था. जिसके चलते पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से पुलिस को और भी कई मामलों के खुलासा होने की उम्मीद है.