उज्जैन, 16 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आज कहा कि देश में वक्फ बोर्ड पर कानूनी शिकंजा होना चाहिए।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता श्री पूनम चंद यादव के देवलोकगमन के चलते शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। उन्होंने प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में श्री धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन “लैंड जेहाद” के खिलाफ हैं। वक्फ बोर्ड पर कानूनी शिकंजा होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही नौ दिवसीय यात्रा की शुरूआत करेंगे और इस दौरान “सनातनियों” को जागृत करने का कार्य करेंगे।