पंचक्रोशी यात्रा 3 मई से प्रारंभ होकर 7 मई को यात्रा का समापन होगा

यात्रा मार्ग का आज अधिकारी करेंगे भ्रमण

 

उज्जैन। पंचक्रोशी यात्रा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निकलेगी। पंचक्रोशी यात्रा 3 मई से प्रारंभ होगी और 7 मई को यात्रा का समापन होगा। पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मन्दिर से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा शुक्रवार 5 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर मध्य में स्थित है। तीर्थ के चारों दिशाओं में क्षेत्र की रक्षा के लिये महादेव ने चार द्वारपाल शिवरूप में स्थापित किये हैं, जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदाता हैं। जिनका उल्लेख स्कंदपुराण अन्तर्गत अवन्तिखण्ड में है। पंचेशानी यात्रा जिसे पंचक्रोशी यात्रा कहते हैं, इन्हीं चार द्वारपालों की कथा, पूजा विधान में इष्ट परिक्रमा का विशेष महत्व है। पंचक्रोशी के मूल में इसी विधान की भावना है। स्कंदपुराण के अनुसार अनन्तकाल तक काशीवास की अपेक्षा वैशाख मास में मात्र पांच दिवस अवन्तिवास का पुण्यफल अधिक है। वैशाख कृष्ण दशमी पर शिप्रा स्नान व पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मन्दिर में पूजन के पश्चात पंचक्रोशी यात्रा आरम्भ होती है, जो 118 किलोमीटर की परिक्रमा करने के पश्चात कर्क तीर्थवास में समाप्त होती है और तत्काल अष्टतीर्थ यात्रा आरम्भ होकर वैशाख कृष्ण अमावस्या को शिप्रा स्नान के पश्चात यात्रा का समापन होता है। वैशाख कृष्ण दशमी 3 मई से यात्रा प्रारंभ होकर वैशाख कृष्ण अमावस्या 7 मई को यात्रा का समापन होगा। यात्रा के पड़ाव एवं उप उपड़ाव स्थलों में क्रमश: पिंगलेश्वर, करोहन, नलवा, अंबोदिया, कालियादेह महल, जैथल, उंडासा रहेंगे।

Next Post

संदेशखाली के दोषियों को दी जायेगी कड़ी सजा: मोदी

Thu Apr 4 , 2024
कूचबिहार, 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल फूंकते हुए राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली में लोगों को यह आश्वासन दिया कि अपराधियों, खासकर संदेशखाली के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और मतदाताओं से बिना […]

You May Like