मतगणना स्थल पर आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेगी मेडीकल टीम

सतना 29मई/लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में प्रातः 8 बजे से की जायेगी। यहां पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, सुरक्षा कर्मी मतगणना कार्य को संपन्न कराने में अपनी सेवायें देंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतगणना दिवस पर भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना को आवश्यक दवाओं के साथ मेडीकल टीम तैनात करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही ओआरएस घोल, बेड एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।

Next Post

सोना-चांदी में मजबूती

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 29 मई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी मजबूती लिए रही। आज सोना 50 रुपये तथा चांदी 1400 रुपये महंगी बिकी। विदेशी बाजार में सोना 2343 डालर एवं चांदी 3191 सेन्ट प्रति औंस बिकी। […]

You May Like