कलेक्टर ने अनंत चतुर्दशी चल समारोह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इंदौर: इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाला अनंत चतुर्दशी चल समारोह इस बार 17 सितंबर को आयोजित होगा. चल समारोह के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व पूरी कर ली जाए.इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, ट्रॉफिक डीसीपी अरविंद तिवारी सहित पुलिस, नगर निगम, पीडब्ल्युडी, विद्युत मंडल आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के दल के साथ बस में बैठकर अपने भ्रमण की शुरूआत डीआरपी लाइन से की. वे चिमनबाग, जेल रोड़, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग होते हुए बम्बई बाजार पहुंचे. यहां से उन्होंने पैदल भ्रमण किया. अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जर्जर भवनों को चिन्हित करें. आवश्यकता के अनुसार उन्हें हटाये। खतरनाक भवनों पर सूचना पटल लगाये. बिजली के ट्रांसफार्मर/डीपी के आसपास बैरिकेंटिंग करें. सड़कों की मरम्मत की जाये। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखें. जहां भी बिजली आदि के तार नीचे है उन्हें ऊंचे किए जाये.

Next Post

प्रशासन के लिए आने वाले चार दिन चुनौतीपूर्ण

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 16 से 19 तक कठिन परीक्षा इंदौर: इंदौर पुलिस और प्रशासन के लिए आने वाले चार दिन बहुत चुनौतीपूर्ण रहेंगे। इसमें पूरे जिले के सभी विभागों को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. यह चार दिन 16 सितंबर […]

You May Like