प्रशासन के लिए आने वाले चार दिन चुनौतीपूर्ण

16 से 19 तक कठिन परीक्षा

इंदौर: इंदौर पुलिस और प्रशासन के लिए आने वाले चार दिन बहुत चुनौतीपूर्ण रहेंगे। इसमें पूरे जिले के सभी विभागों को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. यह चार दिन 16 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक होंगे.इंदौर जिला प्रशासन पर त्योहारों के साथ वीवीआईपी आगमन सहित सभी कार्यक्रम एक साथ आ गए है. इस कारण पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, एमपीईबी, यातायात पुलिस के लिए चार दिन बहुत कठिन परीक्षा और चुनौतीपूर्ण होंगे.

ध्यान रहे कि 16 तारीख को मुस्लिम समाज का मिलान उद नबी है. इस दिन मुस्लिमों का जुलूस निकालता है, जुलूस को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ संपन्न करना बड़ा काम है. 17 को गणेश विसर्जन का जुलूस और रात भर झांकियों का कारवां निकलेगा. इसके बाद 18 को राष्ट्रपति का आगमन है और वे दो दिन इंदौर में ही रहेगी. खास बात यह है कि 15 तारीख से प्रशासन की रिहर्सल शुरू हो जाएगी. इस दौरान अधिकारी बहुत व्यस्त रहेंगे. प्रशासन के लिए तनाव की बात यह है कि मिलान उद नबी और गणेश विसर्जन एक साथ है. दोनों दिन सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही है. इतने व्यस्त कार्यक्रम में अधिकारियों को आराम एवं चेन की सांस लेने की फुरसत नहीं मिलेगी, यह भी तय है.

Next Post

मकान स्वीकृति न होने पर कोटवार से मारपीट

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहपुरा थाना क्षेत्र में मकान की स्वीकृति न होने  पर कोटवार से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निरंजन चड़ार 34 वर्ष निवासी ग्राम […]

You May Like