एंटीगुआ, 26 नवंबर (वार्ता) केमर रोच, जेडन सील्स (तीन-तीन) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बंगलादेश की दूसरी पारी 109 रन पर सात विकेट झटक कर उसे हार की कगार पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज जीत से महज तीन विकेट दूर है। वहीं पांचवें दिन बंगलादेश को 225 रन बनाने असंभव सा दिख रहा है।
दूसरी पारी में बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 23 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। पहले ही ओवर में केमर रोच ने जाकिर हसन (शून्य) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद चौथे ओवर में जेडन सील्स ने महमूदुल हसन जॉय (छह) को आउटकर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। शहादत हुसैन (चार), मोमिनुल हक (11) रन पर आउट हुये। इसके बाद लिटन दास और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने पारी संभालने का प्रयास किया। शमार जाेसफ ने लिटन दास (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जेडन सील्स ने मेहदी हसन मिराज (45) को आउट कर बंगलादेश को बड़ा झटका दिया। तैजुल इस्लाम (चार) रन सातवें विकेट के रूप में आउट हुये।
चौथे दिन का खेल समाप्त होनेे के समय बंगलादेश ने 31 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिये है और उसे जीत के लिए अभी 225 रनों की जरुरत है। जाकिर अली (15) और हसन महमूद (शन्यू) पर क्रीज पर मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच और जेडन सील्स ने तीन-तीन विकेट लिये। शमार जोसफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद115), मिकाइल लुइस (97) और एलिक अथानाजे (90) की शानदार पारियों के दम पर नौ विकेट पर 450 रन पर पारी घोषित कर दी थी।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश ने नौ विकेट 269 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी के आधार पर मिली 181 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में 152 रन बनाकर बंगलादेश को जीत के लिए 334 रनों का लक्ष्य दिया था।