फिक्की 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन में खेल संगठनों और इससे जुड़े व्यक्तियों को करेगा सम्मानित

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (वार्ता) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) शनिवार को होने वाले 14वें खेल शिखर सम्मेलन ‘टर्फ 2024’ की मेजबानी करने जा रहा है और खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों और इससे संबंधित व्यक्तियों को सम्मानित करेगा।
यह शिखर सम्मेलन 30 नवंबर को वर्ष 2036 तक भारत को खेलों में मजबूत बनाने के विजन के तहत फिक्की मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। यह शिखर सम्मेलन ‘विजन 2036: भारत को एक खेल पावरहाउस बनाना’ की व्यापक थीम के साथ, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के भारत के साहसिक प्रयास पर प्रकाश डालेगा और वैश्विक खेल नेतृत्व के रूप में देश के विकास के लिए खाका तैयार करेगा।
एक दिवसीय कार्यक्रम में खेल उद्योग से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे, जिसमें नीति निर्माता, कॉरपोरेट, एथलीट और वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस दौरान जमीनी स्तर पर खेल विकास, खेल निर्माण में नवाचार, खेलों में महिलाओं की भूमिका और भारत में खेल लीगों के विकसित होते पारिस्थितिकी तंत्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
शिखर सम्मेलन का समापन भारत खेल पुरस्कार 2024 के साथ होगा, जिसमें व्यक्तियों और संगठनों को भारतीय खेलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष के पुरस्कारों का निर्णय प्रो कबड्डी लीग के निदेशक चारू शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया जाएगा और इसमें प्रमुख खेल हस्तियां और उद्योग जगत के नेता शामिल होंगे।
कार्यक्रम के बारे में फिक्की स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष एवं जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष पी.के.एस.वी. सागर ने कहा, “भारतीय खेलों के लिए यह रोमांचक समय और एक खेल क्रांति हो रही है। टर्फ 2024 भारत के वैश्विक खेल गंतव्य बनने के दृष्टिकोण, चुनौतियों और अपार संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए एक अनूठा मंच है। यह शिखर सम्मेलन केवल विचारों के बारे में नहीं है, यह हमारे मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए उद्योग के नेताओं, एथलीटों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर भारत के खेल सपनों को वास्तविकता में बदलने के बारे में
है।”

Next Post

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुलावायो 26 नवंबर (वार्ता) अबरार अहमद (चार विकेट) और आगा सलमान (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (नाबाद 113) और अब्दुल्ला शफीक (नाबाद 32) की आतिशी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को दूसरे […]

You May Like