० आस्था पर आघात से लोगों का फूटा गुस्सा
० कोतवाली पुलिस ने तत्काल दूसरी मूर्ति की कराई स्थापना
नवभारत न्यूज
सीधी 21 नवम्बर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम शैरपुर में आज सुबह मंदिर के अंदर विराजमान बजरंगबली की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर आग की तरह फैलते ही श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय मौके पर पहुंचे और विवेचना शुरू करने के साथ ही लोगों की आस्था को देखते हुये तत्काल बजरंगबली की नई मूर्ति मंगाकर मंदिर के उसकी स्थापना भी करा दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मझरेटी-शैरपुर की सीमा पर स्थित खरी पुलिया के समीप छोटे मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को दरम्यानी रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़-फोडक़र पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। आज सुबह जब लोगों ने मंदिर के अंदर विराजमान हनुमान जी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो उनका आक्रोश भडक़ गया। दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों ने मुख्य सडक़ मेंं चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हांथ में लाठी-डंड़े लेकर मुख्य सडक़ में इस पार से उस पार जाने में प्रतिबंध लगा दिया। बजरंगबली की मूर्ति तोड़े जाने की खबर मिलते ही लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय द्वारा लोगों को समझाइस दी गई कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा। पुलिस इस मामले को प्राथमिकता में लेते हुये तत्काल विवेचना शुरू कर चुकी है। लोगो की धार्मिक आस्था को देखते हुये पुलिस द्वारा दोपहर करीब 3 बजे बजरंगबली की नई प्रतिमा मंगाकर मंदिर के अंदर स्थापित कर दी गई, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में किसी तरह की दिक्कतें न हो।
मौके पर पहुंचे बजरंगदल अध्यक्ष-
शैरपुर में स्थित छोटे मंदिर में विराजमान भगवान बजरंगबली की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर मिलने पर बजरंग दल अध्यक्ष गणेश सिंह परिहार एवं पुजेरी लाल मिश्रा भी पर पहुंचे। बजरंग दल की ओर से इस घटना की तीव्र निंदा करते हुये कहा गया कि जिस भी व्यक्ति द्वारा बजरंग बली की प्रतिमा को खण्डित कर हिन्दुओं की भावना पर आघात किया है उसके विरूद्ध जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन कार्यवाही करे। हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़े जाने की जो घटनाएं कुछ वर्षों से सामने आ रहीं हैं उसको गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाय।
इनका कहना है-
कोतवाली थाना अंतर्गत शैरपुर स्थित मंदिर में विराजगान बजरंगबली की प्रतिमा को अज्ञात आरोपी द्वारा दरम्यानी रात खंडित करने की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध समुचित धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की पतासाजी के लिये पुलिस की विशेष टीम का गठन भी किया गया है।
अरविन्द श्रीवास्तव, एएसपी सीधी
००००००००००००