सतना 21 नवम्बर /म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 22 नवम्बर को प्रातः 6.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया प्रातः 8 बजे सतना से चित्रकूट के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित सतत विकास के लक्ष्य पर चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता करने के उपरांत रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगी।
इसी प्रकार मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया प्रवास के दूसरे दिन 23 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे चित्रकूट से मैहर के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे मैहर पहुंचेंगी। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया दोपहर 2 बजे मैहर से सतना जिले के प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे सतना पहुंचेंगी। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया सायं 4 बजे सतना में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक एवं अशासकीय संस्थाओं का भ्रमण करेंगी। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया रात्रि 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा सतना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।