आईसीसी अभियोजक ने की नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग

तेहरान, 11 सितंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के एक अभियोक्ता ने प्री-ट्रायल चैंबर से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है।

 

मेहर समाचार एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभियोक्ता ने दलील दी कि गिरफ्तारी वारंट यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं कि वे जांच या अदालती कार्यवाही में बाधा न डालें या कथित अपराधों और/या अन्य इटली से संविधि अपराधों को जारी रखने से न रोकें। एजेंसी के अनुसार श्री करीम खान ने सोमवार को इस संबंध में आईसीसी अपील की। श्री करीम ने मई में कहा था कि अदालत से युद्ध अपराध करने के आरोप में श्री नेतन्याहू और श्री गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की जा रही है।

 

एमएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर से इज़राइल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है, जिसमें 41,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। युद्ध के कारण यहां की अधिकांश आबादी भूखी, बेघर और बीमारी की चपेट में आ गई है। इज़राइल पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में एन्क्लेव में अपने कार्यों के लिए नरसंहार के आरोप भी लगे हैं।

Next Post

मूंगफली बनी काजू ₹80 किलो से अधिक कीमत पर बिक रही कच्ची मूंगफली 

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। कभी प्रदेश का बेहतर मूंगफली उत्पाद रहा मालवा एंव निमाड़ क्षेत्र स्वयं अब मूंगफली को तरस रहा है। मूंगफली का रकबा घटते घटते 0.5% से भी कम हो गया है। वर्तमान में नई मूंगफली आना […]

You May Like