रेलवे ने भोपाल इज्तिमा के लिए की विशेष व्यवस्थाएं

भोपाल, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित ‘‘आलमी तबलीगी इज्तिमा” के लिए रेलवे ने यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त टिकिट काउंटर सहित कई विशेष प्रबंध किए हैं।

भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए छह नियमित टिकिट काउंटरों के अलावा दो अतिरिक्त टिकिट खिड़कियां शुरू की गई हैं। इसके साथ ही छह एटीवीएम मशीनों से टिकिट जारी किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टीटीई स्टाफ की तैनाती की गई है। रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रवेश और निर्गमन द्वारों पर सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की गई है और सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। दोनों फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए मार्गों को अलग-अलग विभाजित किया गया है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए चिकित्सा सहायता केंद्र भी उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि भोपाल स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिमी सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष टेंट लगाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर इज्तिमा स्वयंसेवकों के लिए निःशुल्क वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गाड़ियों की जानकारी के लिए उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है।

Next Post

डीएसपी सुनील तालान ने गरोठ थाने में पदस्थ एसआई सुभाष गिरी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंदसौर। महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 30.11.2024 को आवेदक राजेंद्र सिंह निवासी […]

You May Like