सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का किया भंडाफोड़, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

श्रीनगर, नवंबर (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और गोला-बारूद तथा विस्फोटक बरामद किया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने सेना (15 आरआर) और सीआरपीएफ (92 बीएन) के साथ मिलकर, पुलिस पोस्ट जचलदारा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुगलपोरा क्रेम्होरा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला और वहां से 10 ग्रेनेड सहित विस्फोटक और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

बरामद विस्फोटकों को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों की नापाक गतिविधियों को गंभीर झटका लगा है, जिससे शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को रोका जा सका है।

Next Post

मैहर पुलिस की कांबिंग गस्त के दौरान 49 वारंट तामील 

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 16 निगरानी बदमाशों एवम जेल से रिहा 11 अपराधियों को किया गया चेक सतना।मैहर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार की रात न सिर्फ 49 वारंट तामील किए गए साथ ही 16 निगरानी शुदा बदमाशो एव […]

You May Like