बैशाख में सावन मास की तरह लगी बारिश की झड़ी

तेज तूफान के साथ हुई बारिश, जनजीवन पर असर

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 9 मई। बैशाख मास में सावन महीने की तरह बारिश की झड़ी लगी हुई है। गुरूवार की शाम करीब 5 बजे से लेकर बैढऩ सहित आस-पास के इलाकों में तेज तूफान का एवं बारिश का असर रहा है। जिले में विगत तीन दिनों से तापमान में भारी गिरावट आई है।

दरअसल जिले में विगत तीन दिनों से मौसम ने अचानक करवट बदल दिया है। बुधवार क ी रात करीब 10 बजे तेज हवाओं के झोकों के साथ बैढऩ सहित आस-पास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं गुरूवार की शाम करीब 5 बजे बैढऩ शहर में अंधेरा जैसे नजर दिखाई देने लगा और कुछ देर बार रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब डेढ़ घण्टे से अधिक समय तक रिमझिम बारिश होती रही है। वहीं तेज तूफान से कई घरों के सेड भी उड़ गये और कई जगह होल्डिंग भी गिर पड़े। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

Next Post

मोटरसाइकिल एवं स्कार्पियो की भिड़ंत में एक की मौत

Fri May 10 , 2024
जिला चिकित्सालय बैढऩ में उपचार के दौरान अधेड़ व्यक्ति ने तोड़ा दम, दो लोग घायल नवभारत न्यूज सिंगरौली 9 मई। मोरवा थाना क्षेत्र के काटा मोड़ पर स्कार्पियो वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल चालक को पीछे से टक्कर मारते हुये बेकाबू स्कार्पियो वाहन पलट गई। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार दो […]

You May Like