इंडियन ऑयल हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली बसें देगा सेना को

नई दिल्ली 27 मई (वार्ता) सेना ने पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है जिसके तहत हाईड्रोजन ईंधन से चलने वाली एक बस सोमवार को सेना को सौंपी गई।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एस एम वैद्य की मौजूदगी में बस की चाबी सेना को सौंपी गई और समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस बस की क्षमता 37 यात्रियों की है और यह 30 किलोग्राम हाइड्रोजन ईंधन में एक बार में 250 से 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

इस मौके पर जनरल पांडे ने कहा कि सेना पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपनी संचालन क्षमता बढ़ाने के लिए नई प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Post

अमेरिकी अभिनेता जॉनी वैक्टर की गोली मारकर हत्या

Mon May 27 , 2024
लॉस एंजिलिस, 27 मई (वार्ता) अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ‘जनरल हॉस्पिटल’ फेम अभिनेता जॉनी वैक्टर की एक चोर ने गोली मारकर हत्या कर दी, जो उनकी कार से एक हिस्सा चुराने की कोशिश कर रहा था। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गयी। मीडिया रिपोर्ट में बताया […]

You May Like