लक्ष्य, सात्विक-चिराग और प्रियांशु समेत कई सितारे पहुंचे लखनऊ

लखनऊ, (वार्ता) सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन, पुरुष युगल में शीर्ष वरीय सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी, मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी, उभरते हुए भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत सोमवार को लखनऊ पहुंची।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के लिए पिछले साल महिला युगल में उपविजेता रही तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा में से तनीषा भी आज पहुंच गई।

इन सभी ने अपनी तैयारियों की परख के लिए गोमती नगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर जमकर पसीना बहाया और तैयारियों की परख की।

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और आयोजन सचिव सुधर्मा सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मुकाबले 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे। वहीं मुख्य ड्रा के मुकाबले 27 नवंबर से खेले जाएंगे।

विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ आ रही है। उनके देर रात तक यहां पहुंचने की संभावना है।

इस चैंपियशिप में उभरते हुए भारतीय सितारे प्रियांशु राजावत को पिछले संस्करण में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और उनका कॅरियर चोट से भी प्रभावित रहा था। हालांकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य सेन साबित होंगे। लक्ष्य सेन को पुरुष एकल में शीर्ष वरीय और प्रियांशु राजावत को दूसरी वरीयता मिली है।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य और यूथ ओलंपिक रजत पदक विजेता लक्ष्य को पेरिस ओलंपिक के कांस्य के प्ले ऑफ में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि लक्ष्य ने हाल ही में चीन मास्टर्स में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। लक्ष्य सेन के सामने मुख्य ड्रा के पहले दौर मे क्वालीफायर की आसान चुनौती होगी।

दूसरी ओर इस चैंपियनशिप में 2017 और 2022 में मोदी बैडमिंटन की विजेता पीवी सिंधु महिला एकल के मुख्य ड्रा के पहले दौर में अनमोल खरब के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु पिछली बार 2022 में सिंगापुर ओपन में चैंपियन बनी थी। वहीं 2022 में मोदी बैडमिंटन की उपविजेता रही मालविका बंसोड की चुनौती को भी कम नहीं समझ सकते।

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी पर भी भारतीय उम्मीदों का भार होगा। पुरुष युगल में हाल ही में हुए चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर भी भारत की निगाहें होंगी। मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी भी अपनी मजबूत दावेदारी के लिए तैयार है।

 

 

Next Post

उदयपुर में जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उदयपुर, (वार्ता) राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ सोमवार को महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर में हुआ। प्रतियोगिता में जनजाति उपयोजना क्षेत्र के सात जिलों से 1300 से […]

You May Like

मनोरंजन