बोले टीम जीतू पटवारी बधाई की पात्र
जबलपुर:चंबल क्षेत्र के सहरिया आदिवासी युवा ने सत्ता का गुरुर तोड़ दिया, जीत विजयपुर के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है, टीम जीतू पटवारी बधाई की पात्र है। यह बातें राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखी हैं। दरअसल विजयपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के रामनिवास रावत को हरा दिया है। मल्होत्रा ने 7228 वोट से जीत दर्ज की है। मतगणना की शुरुआत से मल्होत्रा आगे थे, लेकिन बीच वे पिछड़ गए थे